Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे पर 21 को होगा सड़क उत्सव

गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे की सोसाइटियों के लोग 21 दिसंबर को सड़क उत्सव मनाएंगे। सेक्टर-106 स्थित एलन प्रेसिडेंशियल ग्राउंड पर आयोजित होने वाले इस आयोजन में वॉकेथॉन, योग, जुंबा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि होंगे। कई जागरूकता के कार्यक्रम, पेंटिंग के लिए चौराहा, बुजुर्गों के लिए कार्यक्रम आदि इसमें आयोजित किए जाएंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे डेवलपमेंट एसोसिएशन के संयोजक सन्नी दौलताबाद ने बताया कि एक दिन पूरी सड़क द्वारका एक्सप्रेसवे के लोगों के नाम होगी। सड़क उत्सव 2025 में आर्टिस्ट चौक, कल्चरल स्टेज आदि होगा। इस कार्यक्रम में द्वारका एक्सप्रेस पर रहने वाले सभी सोसाइटियों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे पर 21 को होगा सड़क उत्सव #DwarkaExpresswayToHostStreetFestivalOn21st #SubahSamachar