T20 World Cup: 'भारतीय परिस्थितियों में वेस्टइंडीज को मिलेगा फायदा', ड्वेन ब्रावो ने टीम के संतुलन को सराहा

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय परिस्थितियों की जानकारी उनकी टीम को मजबूत बनाएगी। टी20 विश्व कप सात फरवरी से आठ मार्च तक भारत और श्रीलंका के विभिन्न स्थानों पर खेला जाना है। ब्रावो 2016 में वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। ब्रावो ने मौजूदा टीम के अनुभव और संतुलन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, टीम में बहुत दमखम और अनुभव है। शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और ब्रैंडन किंग जैसे इस प्रारूप के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और शाई होप टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। अकील होसैन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में से एक हैं। युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ जेडेन सील्स और शमार जोसफ जैसे खिलाड़ी भी हैं। कुल मिलाकर यह एक अच्छा संतुलन है। ब्रावो ने कहा कि भारतीय परिस्थितियों की जानकारी टीम के लिए लाभकारी हो सकती है। उन्होंने कहा, कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में भारत में खेला है और परिस्थितियां काफी हद तक हमारी परिस्थितियों के समान हैं। उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट में उन्हें अच्छा मौका देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




T20 World Cup: 'भारतीय परिस्थितियों में वेस्टइंडीज को मिलेगा फायदा', ड्वेन ब्रावो ने टीम के संतुलन को सराहा #CricketNews #National #DwayneBravo #IndianConditions #WestIndiesTeam #T20WorldCup2026 #SubahSamachar