कोविड की तैयारियों को परख कर कमियां दूर करें : उपमुख्यमंत्री

कोविड की तैयारियों को परख कर कमियां दूर करें : उपमुख्यमंत्रीअगर कंपनी पांच सौ एलपीएम का प्लांट ठीक नहीं करा रही है तो ले जाए वापस बाइस मिनट में डिप्टी सीएम ने कर ली समीक्षासंवाद न्यूज एजेंसीदेवरिया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को मेडिकल कॉलेज में कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट को क्रियाशील रखने, दवा सहित अन्य संसाधन व उपकरण को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए। यहां वह तकरीबन बाइस मिनट तक रहे।3:52 बजे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को लेकर तैयारियां अच्छी तरह से कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मॉक ड्रिल होनी है। इसमें तैयारियों को ठीक से परख लिया जाए और कमियां दूर की जाएं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के बारे में जानकारी ली। पूछा कि ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। प्रभारी सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा ने बताया कि हर रोज ऑपरेशन कार्य किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने सीएमओ डॉ. राजेश झा से कहा कि सभी ऑक्सीजन प्लांट को चलवाकर देखें। इस पर बताया गया कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल परिसर में मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा स्थापित पांच सौ एलपीएम का प्लांट खराब है। बार-बार कहने के बाद भी कंपनी ठीक नहीं करा रही है। वह अभी तक यूज भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी ठीक नहीं करा रही है तो उखड़वा कर ले जाए। इसके बाद प्राचार्य को कितने दिन से खराब है, इसका जिक्र करते हुए कंपनी को पत्र लिखने को कहा। भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह कहा कि कुछ सीएचसी आबादी से काफी दूर बनी हैं। वहां का कार्य पीएचसी पर हो था लेकिन सीएचसी पर ही सभी कार्य करने के निर्देश से लोगों को वहां जाने में दिक्कत हो रही है। कम लोग ही जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने इस तरह के सीएचसी को चिह्नित करने तथा संबंधित पीएचसी को विकसित करने के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश सीएमओ को दिए। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि ने जिला अस्पताल स्थापित करने की मांग की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भूमि न होने पर कोई अपनी जमीन दान के रूप में दे तो उसके नाम से अस्पताल खोला जाएगा। भूमि भी खरीदने पर विचार किया जा सकता है। शहर में ही अस्पताल स्थापित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर की भुजौली कॉलोनी में नगर पालिका परिषद की एक भूमि है। इस पर जिलाध्यक्ष ने रास्ते को लेकर सवाल उठाए। डिप्टी सीएम ने डीएम से भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा। इस बीच आउटसोर्सिंग कंपनी की शिकायत भी की गई। इस पर उन्होंने प्राचार्य को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद करीब 4:14 बजे रवाना हो गए। इस दौरान विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर, रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, नगर अध्यक्ष संजय पांडेय, डॉ. राधेश्याम शुक्ला, डॉ. प्रवीण निखर, एसीएमओ डॉ. विनय पांडेय, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. संजय चंद, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, पूनम, राजीव भूषण पांडेय, रविजीत बहादुर सिंह, राय कमलेश्वर श्रीवास्तव, प्रमोद जायसवाल, प्रमोद कुमार, विश्वनाथ मल्ल, प्रदीप राव आदि मौजूद रहे। फेकल्टी से मिले उपमुख्यमंत्रीदेवरिया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेज की फेकल्टी से मिले। उन्होंने परिचय प्राप्त किया और उनसे समस्याएं पूछीं। कहा कि जिस विभाग में शिक्षकों की आवश्यकता है, उसे पूरा किया जाएगा। इस दौरान डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉ. मृत्युंजय पांडेय, डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ. संजय भट्ट, डॉ. पवन त्रिवेदी, डॉ. शालिनी गुप्ता आदि मौजूद रहीं। आला अफसरों ने किया स्वागतमेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ रविंद्र कुमार, सीएमओ डॉ. राजेश झा, प्रभारी सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा, डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. आरके श्रीवास्तव ने स्वागत किया। इसके बाद प्राचार्य कक्ष में पहुंचे। वहां सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोविड की तैयारियों को परख कर कमियां दूर करें : उपमुख्यमंत्री #DyptyCmTakenMeetingAboutCovid #SubahSamachar