Udhampur: विवाद थमने के बाद उधमपुर के लिए ई-बस सेवा बहाल, पहली बस सुबह नौ बजे होगी रवाना

उधमपुर के लिए जम्मू से ई-बस सेवा का संचालन फिर शुरू करने का निर्णय लिया गया है। बुधवार सुबह नौ बजे पहली बस जम्मू से उधमपुर के लिए रवाना होगी। बीते सप्ताह महिलाओं व स्थानीय युवकों ने अपने मनपसंद स्टॉप पर न उताने के बाद ई-बस के चालक व कंडक्टर के साथ अभद्रता की थी। इसके बाद स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने ई-बस संचालन रोक दिया था। मामले का पटाक्षेप होने के बाद बस सेवा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से संचालित की जा रही ई-बस सेवा में उधमपुर के लिए शहर से छह बसों का संचालन होता है। बीते सप्ताह चालक व कंडक्टर के साथ अभद्र व्यवहार की घटना के बाद बसें रोक दी गई थीं। स्मार्ट सिटी ई-बस सेवा के ऑपरेशन इंचार्ज नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आमजन को यातायात में कोई परेशानी न हो इसके लिए बस सेवा दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। अभद्रता के मामले में उधमपुर थाने मेंं इंचार्ज की तरफ से घटना में शामिल महिलाओं व युवकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मंगलवार को शिकायत की गई। इंचार्ज ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। उम्मीद है कि घटना में पीड़ित कंडक्टर व चालक को न्याय मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 11:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur: विवाद थमने के बाद उधमपुर के लिए ई-बस सेवा बहाल, पहली बस सुबह नौ बजे होगी रवाना #CityStates #Udhampur #Jammu #UdhampurE-busService #BusOperation #SmartCity #BusServiceRestored #Jammu-udhampurBus #PassengerFacility #TransportDispute #E-busOperation #BusServiceStarted #SubahSamachar