Agra: आगरा-कागारौल मार्ग पर ई-बसें बंद, ये है वजह...अब दाैड़ रहे डग्गेमार वाहन

आगरा-कागारौल मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बंद होने से डग्गेमार वाहन धड़ल्ले से दाैड़ रहे हैं। करीब एक वर्ष चली बसों से खर्चा न निकलने पर संचालन बंद करने की बात कही जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस मार्ग पर सवारियां तो भरपूर थी लेकिन परिचालक अपने फायदे लिए निर्धारित टिकटों के बदले रुपये लेने के बाद भी टिकट नहीं देते थे। आगरा से कागारौल करीब 25 किलोमीटर है। बसें बंद होने से देहात से आगरा मजदूरी करने आने और लौटने वाले लोग जान जोखिम में डालकर डग्गेमार वाहनों में सफर कर रहे हैं। ये भी पढ़ें -UP:कमरे में पति-पत्नी की लाश और बिलखती 20 दिन की बेटी, मौत से पहले का आखिरी ऑडियोऐसे ली गई दंपती की जान

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: आगरा-कागारौल मार्ग पर ई-बसें बंद, ये है वजह...अब दाैड़ रहे डग्गेमार वाहन #CityStates #Agra #EBus #Agra-kagaraulRoute #IllegalVehicles #Passengers #AgraNews #ईबस #आगरा-कागारौलमार्ग #डग्गेमारवाहन #सवारियां #SubahSamachar