E-commerce: त्योहारों की तैयारी में ई-कॉमर्स कंपनियां, इस सीजन ऑनलाइन बिक्री $12 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद

त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है, जिसको लेकर कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने स्टॉक को बढ़ाना, नई भर्तीयां और डिलीवरी चेन को मजबूत कर चुकी हैं। जिसमें अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिशो, मिंत्रा सहित किल्यरट्रिप ने इसको लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन तैयारियों में फ्लिपकार्ट ने आधारभूत संरचना निवेश करने के साथ त्योहारी सीजन के लिए 11 फुलफिलमेंट सेंटर खोले और 40 से अधिक क्षेत्रों में 1 लाख से अधिक रोजगार सृजित करेगी। वहीं एमेजॉन इंडिया ने दावा किया है उसने इस त्योहारी सीजन के लिए अपने परिसंचालन नेटवर्क में 110,000 अस्थायी भर्तियां की है जिसमें लाखों ग्राहकों को सामान की आपर्ति समय पर हो सके। ई-कॉर्मस कंपनियों की त्योहारी सीजन सेल 27 सितंबर से शुरू हो रही हैं। मार्केट रिसर्च फर्म डेटाम इंटेलिजेंस की रिर्पोट के अनुसार इस साल त्योहारी सीजन में ऑनलाइन बिक्री 12 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पिछले साल के 9.7 बिलियन डॉलर से 23 प्रतिशत अधिक है। तरह-तरह के ऑफर्स से ग्राहकों को लुभाने की तैयारी फ्लिपकार्ट के हेड ऑफ ग्रोथ (वाइस प्रेसिडेंट) हर्ष चौधरी ने अमर उजाला डॉट कॉम को बताया कि हम द बिग बिलियन डेज के आगामी 11वें संस्करणके लिए पूरी तरह तैयार है। त्योहारी सीजन के लिए हम ने 11 फुलफिलमेंट सेंटर खोले हैं और 40 से अधिक क्षेत्रों में 1 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं। हम टैक्नोलॉजी को और मजबूत कर रहे हैं, जिसमें रूट प्लानिंग सहित सभी काम आसानी से हो सके। जिसमें हम 19000 पिन कोड पर तेजी डिलीवरी कर सकें। साथ ही कई शहरों में सेम डे ऑर्डर यानी ऑर्डर के दिन ही डिलीवरी और नेक्स डे यानी अगले दिन डिलीवरी सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। हम कौशल विकास और विशेष रूप से त्योहारी सीजन के दौरान एमएसएमई क्षेत्रों को अधिक कारोबार दिलाने पर ध्यान देंगे जिसमें वे और सशक्त हो सकें। अमेजन इंडिया ने त्योहारों के लिए बनाया प्लान अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (ऑपरेशंस) अभिनव सिंह ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में कंपनी देश के हर कोने में तेजी सेवाएं देना चाहती है। इसको आसान बनाने के लिए हमने 1.1 अतिरिक्त लोगों की भर्ती की है। जिसमें ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जो त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद भी एमेजॉन के साथ काम करते रहते हैं। प्रत्यक्ष और अप्रत्क्ष रूप यह रोजगार के अवसर मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनमऊ और चेन्नई जैसे शहरों में मिल रहे हैं। साथ ही एमेजॉन ने हजारों महिला कर्मचारियों के साथ 1,900 दिव्यांग लोगों को भी काम पर रखा है। फ्लिपकार्ट की ट्रैवल कंपनी क्लियरट्रिप ने भी इन त्योहारों को खास बनाने के लिए सबसे बड़े ट्रैवल सेल की घोषणा की है, जो 27 सितंबर से 6 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। इसमें फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के उपभोक्ता होटलों पर 15 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। क्लियरट्रिप के चीफ बिजनेस एंड ग्रोथ ऑफिसर अनुज राठी बताते हैं कि घूमने और मौज मस्ती करने को लेकर हम भारतीय उपभोक्ताओं में बड़ा बदलाव देख रहे हैं। हम इस त्योहारी सीजन में यात्रा को लेकर उपभोक्ताओं को होटलो, फ्लाइट्स, बसों और हॉलिडे पैकेजेस पर शानदार डील्स दे रहे हैं, जिसमें वे इस अवसर लाभ ले त्योहारों पर छुट्टियों को आनंद ले सकेंगे। त्योहारों में खरीदारी का ट्रेंड और बिक्री मार्केट रिसर्च फर्म डेटाम इंटेलिजेंस की रिर्पोट के अनुसार इस साल त्योहारी सीजन में ऑनलाइन बिक्री 12 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पिछले साल के 9.7 बिलियन डॉलर से 23 प्रतिशत अधिक है। जिसमें क्विक कॉमर्स की इस बिक्री में 1 बिलियन डॉलर का योगदान दे सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, किराना और सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल में वृद्धि होने की संभावना है, पिछले साल 37.6 प्रतिशत की तुलना में ऑनलाइन किराने की बिक्री में 51 प्रतिशत होने का अनुमान है। इसके साथ ही लैपटॉप, मोबाइल और परिधानों की बिक्री बढ़ने का ट्रेंड हर त्योहारी सीजन में देखा गया है। ई-कॉमर्स में त्योहारी सीजन के दौरान स्मार्टफोन और बड़े कंज्यूमर ड्यूरेबल और फैशन पर अधिक खरीदारी का अनुमान है। त्योहारों पर 29.9 प्रतिशत मोबाइल, फैशन 19.6 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक और कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पाद 17.5 प्रतिशत का योगदान त्योहारी सीजन में होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 15:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




E-commerce: त्योहारों की तैयारी में ई-कॉमर्स कंपनियां, इस सीजन ऑनलाइन बिक्री $12 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद #BusinessDiary #National #FestiveSeason #UjalaUtsav #EcommerceCompanies #SubahSamachar