Roorkee News: लक्सर तहसील में एक चौथाई राशन कार्ड की हुई ई-केवाईसी
- 55 हजार से अधिक राशन कार्ड की होनी है ई-केवाईसीसंवाद न्यूज एजेंसीलक्सर। तहसील क्षेत्र में राशनकार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया बेहद धीमी चल रही है। अब तक कुल 55 हजार से अधिक कार्डधारकों में से मात्र 25 प्रतिशत की ही ई-केवाईसी पूरी हो पाई है। ऐसे में निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है। खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अपात्र व मृत व्यक्तियों के नाम हटाने के उद्देश्य से शासन ने सभी राशनकार्ड की ई-केवाईसी अनिवार्य की थी। पूर्ति विभाग ने अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की थी, जिसे बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया। इसके बावजूद प्रगति संतोषजनक नहीं है। विभाग की ओर से विक्रेताओं और कार्डधारकों को ई-केवाईसी के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए विभाग समय सीमा और बढ़ाए जाने की संभावना से इन्कार नहीं कर रहा है।-----------सभी सदस्यों को देनी होगी बायोमीट्रिक पहचानलक्सर। राशनकार्ड धारक राशन विक्रेताओं के माध्यम से ई - केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों को विक्रेता के पास मौजूद मशीन पर बायोमीट्रिक पहचान देनी होगी। नौकरी व दूसरे कारणों से बाहर रह रहे लोगों के परिजनों को इसमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन बच्चों के आधार कार्ड में उनकी बायोमीट्रिक पहचान दर्ज नहीं है उनके परिजनों को भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें पहले बच्चों के आधार कार्ड अपडेट कराने और इसके बाद ई - केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।-----------लगभग 25 फीसदी राशनकार्ड की ई - केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कार्य तेजी से कराया जा रहा है। राशनकार्ड में दर्ज जिन बच्चों के आधार कार्ड अपडेट नहीं हैं उन कार्डधारकों को पहले आधार कार्ड अपडेट कराने होंगे। - बबीताक्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, लक्सर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:08 IST
Roorkee News: लक्सर तहसील में एक चौथाई राशन कार्ड की हुई ई-केवाईसी #E-KYCHasBeenCompletedForOnlyAQuarterOfRationCardsInTheLaksarTehsil #SubahSamachar
