Farrukhabad News: ई-पिचकारी ने खूब भिगोया, सोशल मीडिया पर छाया खुमार

फर्रुखाबाद। कहीं लाल तो कहीं नीला और पीला। ई-पिचकारियों से निकलते इन रंगों ने होली के खुमार को फुहारों से भर दिया। रंगों के साथ सोशल मीडिया पर बधाई भरे शब्द भी संदेशों संग खूब बरस रहे। व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक हैप्पी होली की धूम मची है। वैसे तो होली पर रंग शुक्रवार को खेला जाएगा, पर सोशल मीडिया पर पहले से ही ई-पिचकारी छूटने लगी, बधाई भरे संदेशों से लोग भावनाओं में खूब भीग रहे हैं। फेसबुक से लेकर तमाम सोशल साइट्स पर पिचकारियों से निकलते रंगों में लोग भीगते रहे। कोई शेरो शायरी तो कोई पिचकारी के साथ होली की बधाई दे रहा है। होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो, गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो, सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्योहार हो। होली में रस रंग की ऐसी चलाएं बहार, हर्ष और उल्लास से सुरभित हो संसार। ऐसे ही काव्यमय शब्दों में बधाइयों का दौर चल रहा है। बधाई संदेश के साथ पिचकारियों, रंग और गुझियों के फोटो भी शेयर हो रहे।---------------लाग्यो रे लाग्यो मोसो होरी खेलन लाग्योकमालगंज। मंदिरों में होली पर्व को लेकर साफ सफाई के बाद भगवान का श्रृंगार किया गया। गर्मी के वस्त्र बिराजे गए। होली के भजन भी बजने शुरू हो गए। लाग्यो रे लाग्यो मोसो होरी खेलन लाग्यों जैसे भजनों पर श्रद्धालु मुग्ध हो गए। श्रृंगीरामपुर में श्रृंगीऋषि मंदिर में विशेष पूजा की। नगर के तपस्वी बाग मंदिर, फूलमती मंदिर, शिव दुर्गा मंदिर में भी सजावट की गई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: ई-पिचकारी ने खूब भिगोया, सोशल मीडिया पर छाया खुमार #E-pichkariSoakedEveryoneThoroughly #SocialMediaIsCrazyAboutIt #SubahSamachar