Jaipur News: जयपुर में ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या, सड़क पर मिला शव; जांच में जुटी पुलिस

जयपुर में जन्माष्टमी की रात जहां शहर भक्ति और उत्सव में डूबा हुआ था, वहीं मुहाना थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। शनिवार रात करीब 9:30 बजे राजावत फॉर्म हाउस के पीछे सुनसान रोड किनारे मनोज कुमार (33), निवासी मालपुरा गेट का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ये भी पढ़ें-बेटी को गोद में ले छत से कूदी मां, भाई बोला दहेज के लिए ससुराल वालों ने धक्का दिया सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही टीम एसएचओ मुहाना गुर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या की। मौके से मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड भी बरामद हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस अब आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। ये भी पढ़ें-Rajasthan: कर्मचारी भी बोले राजस्थान में अफसर हावी, कहा- बजट घोषणाओं की मियाद निकली, क्रियान्विति नहीं हुई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 10:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: जयपुर में ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या, सड़क पर मिला शव; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Crime #Jaipur #Murder #E-rickshaw #PoliceInvestigation #Rajasthan #SubahSamachar