Unnao News: अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरा ई रिक्शा चालक, मौत

औरास। अलीपुर मिचलौला मार्ग पर पनापुर गांव के पास सोमवार देर शाम वाहन ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में चालक की मौत हो गई।थानाक्षेत्र के गांव रायपुर राई निवासी रघुराज (40) ई रिक्शा चालक था। सोमवार देर शाम वह औरास से ई रिक्शा लेकर घर जा रहा था। औरास-अलीपुर मिचलौला मार्ग पर पनापुर गांव के पास वाहन ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। राहगीर उसे सीएचसी ले गए। परिजनों के पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है। पति की मौत से पूनम और बच्चे बेहाल हैं। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Police Driver Dead Unnao



Unnao News: अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरा ई रिक्शा चालक, मौत #Police #Driver #Dead #Unnao #SubahSamachar