Moradabad News: दुल्हन का जेवर से भरा बैग ले भागा ई-रिक्शा चालक

मुरादाबाद। लाइनपार रामलीला मैदान के नजदीक एक ई-रिक्शा चालक दुल्हन का जेवरों से भरा बैग लेकर भाग निकला। शिकायत मिलने पर मझोला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो ई-रिक्शा चालक दिखाई दिया। पुलिस ई-रिक्शा चालक की तलाश में जुट गई है। अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र में गांव दढ़िहाल निवासी बाबूराम लाकड़ी बाइपास स्थित एक एक्सपोर्ट फर्म में काम करते हैं। गागन तिराहा नया गांव फाजलपुर में किराये के घर में रहते हैं। उनकी बेटी की 16 फरवरी को शादी हुई थी। उन्होंने शादी के लिए लाइनपार रामलीला ग्राउंड के पास स्थित मैरिज हॉल बुक कराया था। बुलंदहशर जिले से बरात आनी थी। दोपहर लगभग दो बजे परिवार घर में ताला लगाकर मैरेज हॉल में पहुंच गया था। इसके बाद दुल्हन की दो मौसी और दो ममेरी बहन गांगन तिराहे से ई-रिक्शा पर सवार होकर शादी हॉल के लिए चली थीं। उन्होंने अपना सूटकेस ई-रिक्शा की छत पर रख दिया था। रामलीला मैदान के पास शादी हॉल के बाहर महिलाएं ई-रिक्शा से उतर गईं लेकिन अपना सूटकेस उतारना भूल गईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: दुल्हन का जेवर से भरा बैग ले भागा ई-रिक्शा चालक #E-rickshawDriverRanAwayWithTheBride'sBagFullOfJewellery #SubahSamachar