Aligarh News: नगर निगम ने तय कर दिए रूट, ई-रिक्शा चालकों को नहीं पता, कहीं भी दौड़ा रहे

अलीगढ़ नगर निगम ने ई-रिक्शा चालकों के लिए रूट तय कर दिए हैं, लेकिन अधिकांश ई-रिक्शा चालकों को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए वह कहीं भी घूम रहे हैं। रसलगंज, कंपनी बाग, सारसौल चौराहा पर प्रतिबंधित 50 मीटर की परिधि में ई-रिक्शा खड़ा होने पर भी रोकटोक नहीं लग पाई है। 23 सितंबर इन दोनों व्यवस्थाओं पर अमल होता नहीं दिखा। चौराहों पर ई-रिक्शा कतार में खड़े थे। उन पर कोई रूट नंबर भी नहीं अंकित था। इससे चौराहों के आसपास जाम की स्थिति थी। 21 सितंबर को शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने का वादा किया गया था, जो पहले दिन धड़ाम हो गया। 21 सितंबर को ई-रिक्शों के लिए 12 रूट तय कर दिए गए थे, लेकिन उनका पालन नहीं हो रहा है। अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि प्रतिबंधित चौराहों पर ई-रिक्शा खड़ा करने पर चालान होगा। इसके लिए टीम लगाई गई है। केस-1 सारसौल इलाके के रहने वाले ई-रिक्शा चालक अमृत पाल सवारियां लेकर सर सैयद नगर पहुंचे। उन्हें न तो रूट के बारे में पता है और न ही नगर निगम के कानून-कायदे। वह यहां भी सवारियां बैठा रहे थे। केस-2 जीवनगढ़ इलाके में ऊपरकोट के रहने वाले जुबैर भी सवारियां लेकर आए थे। उनसे जब रूट के बारे में पूछा गया तो उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बोले- कई वर्षों से शहर में कहीं भी सवारी बैठाकर ले जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 13:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: नगर निगम ने तय कर दिए रूट, ई-रिक्शा चालकों को नहीं पता, कहीं भी दौड़ा रहे #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #ERickshaw #AligarhNagarNigam #RouteDecide #AligarhNews #AligarhTraffic #SubahSamachar