Panchkula News: ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार, भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी से 20 हजार रुपये किए बरामदसंवाद न्यूज एजेंसीपंचकूला। पुलिस ने एक ई-रिक्शा चोर को 7 सितंबर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने चोरी किए ई-रिक्शा को बैटरी समेत टुकड़ों में तोड़कर अलग-अलग फेरी वाले कबाड़ियों को बेच दिया। पुलिस ने आरोपी से ई-रिक्शा चोरी की रकम से 20 हजार 2 सौ रुपये बरामद किए हैं। आरोपी विशाल पांडे उर्फ चुप्पा (21) निवासी जिला राजौरी जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और वर्तमान में किराए पर जीरकपुर में रहता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-14 में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। सोमवार को उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस के अनुसार यह मामला पुलिस चौकी सेक्टर-16 में 9 जून को दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता नासिर निवासी इंदिरा कॉलोनी ने पुलिस को बताया था कि वह ई-रिक्शा चलाता है। 9 जून को उसने अपना ई-रिक्शा राजीव कॉलोनी स्थित सीमेंट पुल के पास खड़ा किया था। कुछ देर बाद लौटने पर उसने देखा कि ई-रिक्शा गायब था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:08 IST
Panchkula News: ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार, भेजा जेल #E-rickshawThiefArrested #SentToJail #SubahSamachar