Hathras News: मानव शृंखला बनने से शहर में नहीं चले ई रिक्शा, लोगों ने झेली परेशानी
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हाथरस के आगरा-अलीगढ़ रोड पर विद्यार्थियों की मदद से मानव शृंखला का आयोजन किया गया। इस दौरान कई घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ीं। मानव श्रंखला के दौरान शहर के रोडवेज बसस्टैंड से सुबह आगरा-अलीगढ़ जाने वाली बसो का संचालन नहीं हुआ। इसके अलावा अन्य बड़े वाहनों को बाईपास से गुजारा गया। मार्ग पर ई-रिक्शा तक का प्रवेश बंद रहा। इससे लोगों को गंतव्य की दूरी तय करने में काफी मुश्किलों से जूझना पड़ा। शपथ कार्यक्रम के बाद आवागमन सुचारु हुआ तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। ई-रिक्शा तक को नहीं जाने दिया जा रहा है। इस कारण गंतव्य की दूरी तय करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैदल ही जाना पड़ रहा है। - बिजेंद्र, राहगीर ई-रिक्शा भी आगरा रोड की ओर नहीं जाने दिए जा रहे हैं। अब वाहन मिलने के कारण पैदल ही दूरी तय करनी पड़ रही है। - अनूपी देवी, राहगीर आगरा दवा लेने के लिए जा रहे हैं। बसें चल नहीं रहीं है। बाईपास तक ई-रिक्शा भी नहीं जा रहे हैं। इस कारण काफी दिक्कत हो रही है। - मिथलेश, राहगीर सादाबाद दवा लेने के लिए जा रहे हैं। वाहन न मिलने के कारण परेशानी हो रही है। सुबह से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। - रामवीर राहगीर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 20:41 IST
Hathras News: मानव शृंखला बनने से शहर में नहीं चले ई रिक्शा, लोगों ने झेली परेशानी #CityStates #Hathras #UttarPradesh #HathrasNews #ERickshaw #FormationOfHumanChain #HathrasAdministration #ManavSrankhla #SubahSamachar