Jammu Kashmir: कश्मीर में चलती ट्रेन से टकराया बाज, लोको पायलट घायल

दक्षिण कश्मीर में एक असामान्य हादसा उस समय हुआ जब बारामुला–बनिहाल रेल सेवा (ट्रेन संख्या 74626) से एक बाज टकरा गया। यह घटना बिजबिहारा और अनंतनाग रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। सूत्रों के अनुसार, उड़ते हुए बाज ने ट्रेन के अगले शीशे (विंडशील्ड) से टक्कर मारी, जिससे लोको पायलट विषाल को हल्की चोटें आईं। घायल पायलट को तुरंत अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने घटना के तुरंत बाद ट्रेन को अनंतनाग स्टेशन पर रोक दिया ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और इंजन की पूरी जांच की जा सके। निरीक्षण पूरा होने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Kashmir: कश्मीर में चलती ट्रेन से टकराया बाज, लोको पायलट घायल #CityStates #Srinagar #KashmirTrainAccident #BaramulaBanihalTrain #AnantnagRailwayStation #TrainCollidesWithBaj #LocoPilotInjured #SouthKashmirNews #IndianRailways #TrainAccidentKashmir #KashmirRailService #SubahSamachar