UK: जयशंकर ने की ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात; दिया पीएम मोदी का शुभकामना संदेश

विदेश मंत्री जयशंकर इन दिनों ब्रिटेन के आधिकारिक दौर पर हैं। यहां उन्होंने मंगलवार शाम को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से उनके आवास पर मुलाकात की। जहां उन्होंने कीर स्टार्मर को प्रधानमंत्री मोदी का शुभकामना संदेश दिया। ब्रिटिश पीएम से मुलाकात की तस्वीरें विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कीर स्टार्मर से मुलाकात करके बहुत खुशी हुई। इस दौरान हमारे बीच द्विपक्षीय, आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने पर चर्चा हुई। वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण को भी साझा किया। इससे पहले, उन्होंने ब्रिटेन और आयरलैंड को कवर करते हुए अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले दिन मंत्रिस्तरीय वार्ता की। इस क्रम में ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बैठक के दौरान उन्होंने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता की प्रगति पर चर्चा की। जयशंकर ने रेनॉल्ड्स के साथ अपनी बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमने एफटीए वार्ता की प्रगति पर चर्चा की। जयशंकर ने ब्रिटेन की गृहमंत्री से भी की थी मुलाकात जयशंकर ने ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेटे कूपर से मुलाकात की और लोगों के बीच आदान-प्रदान, तस्करी और उग्रवाद से निपटने के संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने व्यापार विभाग के सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स से भी मुलाकात की और एफटीए वार्ता में प्रगति पर चर्चा की। अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्री भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि बैठक में आपसी आर्थिक विकास, तकनीकी नवाचार और जलवायु परिवर्तन सहित वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग को बढ़ावा देने पर फोकस करेगा। दोनों यूक्रेन में जारी युद्ध, पश्चिम एशिया और अन्य वैश्विक मामलों पर भी चर्चा करेंगे। पिछले महीने ब्रिटेन के मंत्री की दिल्ली यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन ने आधिकारिक तौर पर वार्ता फिर से शुरू की थी, जिसका उद्देश्य 41 बिलियन पाउंड की वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी को बढ़ावा देना था। ब्रिटेन में बेलफास्ट, मैनचेस्टर में खुलेंगे भारत के नए वाणिज्य दूतावास विदेश मंत्री एस जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान बेलफास्ट (उत्तरी आयरलैंड) और मैनचेस्टर (उत्तरी इंग्लैंड) में दो नए वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे। ब्रिटेन के ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड लैमी ने मंगलवार को कहा कि इससे दोनों देशों के बीच 41 अरब पाउंड (लगभग 45.50 अरब रुपये) के व्यापारिक साझेदारी को और मजबूती मिलेगी। यह कदम ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय को भी सहयोग प्रदान करेगा। लैमी ने कहा, बेलफास्ट और मैनचेस्टर में भारतीय दूतावासों का विस्तार हमारे बीच मजबूत होते संबंधों को दर्शाता है। यह न केवल लंदन, बल्कि पूरे ब्रिटेन में आर्थिक विकास को गति देगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम व्यापारिक रिश्तों और भारतीय समुदाय के लिए मददगार साबित होगा। गौरतलब है कि विदेश मंत्री जयशंकर मंगलवार से ब्रिटेन के आधिकारिक दौर पर हैं। वे दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड स्थित चेवनिंग हाउस में लैमी के साथ बैठक करेंगे। बैठक से पहले लैमी ने कहा कि पिछले महीने दिल्ली में पुनर्जीवित हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की वार्ता को सफल बनाने के मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा होगी। दोनों देशों के अधिकारियों के अनुसार, बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाना है। ब्रिटेन ने भारत के साथ रक्षा, प्रौद्योगिकी और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World National



UK: जयशंकर ने की ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात; दिया पीएम मोदी का शुभकामना संदेश #World #National #SubahSamachar