India-Israel Ties: आतंकवाद पर 'जीरो टॉलरेंस', गाजा शांति योजना का समर्थन; भारत-इस्राइल बैठक में बोले जयशंकर
भारत और इस्राइल के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद, नवाचार, कृषि और वैश्विक शांति जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की। जयशंकर ने कहा भारत और इस्राइल के बीच रणनीतिक साझेदारी का असली अर्थ है- भरोसा, सहयोग और साझा मूल्यों पर आधारित रिश्ता। हमने कठिन समय में एक-दूसरे का साथ दिया है। दोनों देशों के सामने आतंकवाद की समान चुनौती है, इसलिए यह जरूरी है कि दुनिया आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का दृष्टिकोण अपनाए। गाजा शांति योजना पर भारत का समर्थन जयशंकर ने गाजा क्षेत्र की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत गाजा पीस प्लान का समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि यह एक स्थायी शांति समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने बंधकों की रिहाई और मृतकों के पार्थिव अवशेषों की वापसी का स्वागत भी किया। #WATCH | Delhi: At the meeting with Foreign Minister Gideon Sa'ar of Israel, EAM Dr S Jaishankar says, "Given our strategic cooperation, an exchange of perspectives on regional and global issues also holds great value. There are some plurilateral initiatives in which we both have… pic.twitter.com/b9mUnQVdEO — ANI (@ANI) November 4, 2025
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 13:35 IST
 
India-Israel Ties: आतंकवाद पर 'जीरो टॉलरेंस', गाजा शांति योजना का समर्थन; भारत-इस्राइल बैठक में बोले जयशंकर #IndiaNews #National #S.Jaishankar #India-israel #SubahSamachar
