म्यांमार में भूकंप: तीसरे दिन भी मलबे से निकल रहे शव, सड़कों पर हो रहा इलाज; तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में 24 घंटे बाद भी इमारतों के मलबे से कई शव निकल रहे हैं। मृतकों की संख्या 1,644 पहुंच गई है। उधर, देशभर में फोन, बिजली व इंटरनेट बंद होने से सूचनाएं भी रुक गई हैं। अभी मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। सेना के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा, भूकंप में 2,376 लोग घायल हैं। 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 30, 2025, 05:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




म्यांमार में भूकंप: तीसरे दिन भी मलबे से निकल रहे शव, सड़कों पर हो रहा इलाज; तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर #World #International #Earthquake #MyanmarEarthquake #MyanmarEarthquakeToday #MyanmarNews #SubahSamachar