Maharashtra: 'शरद खेमे में आने वाला है भूकंप, जयंत पाटिल भी अजित पवार के साथ आएंगे', फडणवीस के मंत्री का दावा
एनसीपी (शरद) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाटने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी (शरद) में भूकंप आने वाला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल शरद पवार की पार्टी छोड़कर अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल होंगे। दरअसल एनसीपी (शरद) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पिछले दिनों कहा था कि उनके बारे में कुछ भी निश्चित नहीं है। इसके बाद चर्चा तेज हो गई कि वह एनसीपी (एसपी) छोड़ सकते हैं। इसे लेकर शिरसाट ने कहा कि मैंने पहले भी यह कहा है कि जयंत पाटिल लंबे समय तक एनसीपी (एसपी) में रहने के मूड में नहीं हैं। शरद पवार की पार्टी में भूकंप आएगा। आप जयंत पाटिल को अजित पवार की एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) में शामिल होते देखेंगे। यह भी पढ़ें:'गढ़चिरौली में खनन गतिविधियों और वनों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाएं', शरद पवार ने की अपील वहीं एनसीपी के मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि यह स्पष्ट है कि पाटिल परेशान हैं। उन्हें पता है कि राजनीति करना और अगले पांच साल तक एनसीपी (एसपी) को बरकरार रखना मुश्किल है। एनसीपी (शरद) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने शिरसाट के दावे को चापलूसी भरा बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंद्वियों को अपनी बड़ी संगठनात्मक ताकत के बावजूद जयंत पाटिल की जरूरत है। कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि पाटिल एनसीपी (एसपी) की राज्य इकाई के प्रमुख हैं। मैं उनकी टिप्पणी के पीछे के निष्कर्ष के बारे में निश्चित नहीं हूं। वह एक वरिष्ठ राजनेता हैं। आठ बार विधायक रह चुके हैं और जिम्मेदार पदों पर रह चुके हैं। शरद पवार द्वारा स्थापित एनसीपी 2023 में विभाजित हो गई थी, जब अजित पवार अपने समर्थकों के साथ पार्टी से बाहर चले गए और महायुति के साथ जुड़ गए। यह भी पढ़ें:'अबू आजमी को 100 प्रतिशत जेल भेजा जाएगा', औरंगजेब टिप्पणी पर बोले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की हुई जीत राज्य में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधनों के बीच था। जिसमें महायुति ने बाजी मारते हुए 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है। इसमें भाजपा ने अकेले 132 सीट, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। महायुति गठबंधन के तीनों घटक दल भाजपा, शिवसेना और एनसीपी क्रमश: राज्य की शीर्ष तीन पार्टियां हैं। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 14, 2025, 13:04 IST
Maharashtra: 'शरद खेमे में आने वाला है भूकंप, जयंत पाटिल भी अजित पवार के साथ आएंगे', फडणवीस के मंत्री का दावा #IndiaNews #National #Maharashtra #NcpSharadPawar #SanjayShirsat #AjitPawar #JayantPatil #Mahayuti #Fadnavis #NationalNews #SubahSamachar