Kangra News: आठ लाख से होगा भूकंप स्मारक का जीर्णोद्धार

1905 से पहले और बाद चित्र और स्मारक के चारों और सोलर लाइटें लगाई जाएंगीसंवाद न्यूज एजेंसीकांगड़ा। उपमंडल के पुराना कांगड़ा मार्ग पर स्थित भूकंप स्मारक का नगर परिषद कांगड़ा की ओर से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है। भूकंप स्मारक पर नगर परिषद लगभग 8 लाख रुपये खर्च कर रही है। अध्यक्ष रेनू शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में भूकंप स्मारक बरसात और आंधी-तूफान से ध्वस्त हो जाता था। इसे ध्यान में रखते हुए अब इस स्मारक को चारों ओर से शीशे से कवर किया जाएगा, ताकि स्मारक पर बारिश, आंधी-तूफान का कोई प्रभाव न पड़े। उन्होंने बताया कि स्मारक 1905 में आए भूकंप में मारे गए लोगों की याद में बनाया है और हर वर्ष 4 अप्रैल को यहां पर कांगड़ा प्रशासन सहित विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं। स्मारक में 1905 के पहले और बाद के मंदिर और पुराना कांगड़ा के चित्र लगाए जाएंगे और स्मारक के चारों और सोलर लाइटें भी लगाई जाएंगी। आने वाले समय में इस स्मारक को अच्छे से विकसित किया जाएगा। इस कार्य के लिए पार्षद सौरभ चौधरी ने नगर परिषद अध्यक्ष का धन्यवाद किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 15, 2025, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: आठ लाख से होगा भूकंप स्मारक का जीर्णोद्धार #EarthquakeMemorialWillBeRenovatedWithEightLakhRupees #SubahSamachar