Earthquake: उत्तराखंड में भी कांपी धरती, खतरे में पड़ी जोशीमठ की जमीन तक महसूस हुए झटके
उत्तराखंड में जोशीमठ आपदा के बीचमंगलवार को भूकंप से धरती डोल गई। गढ़वाल औरकुमाऊं में दोपहर करीब 2:29 मिनट पर कई हिस्सों में भूकंप केझटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। वहीं, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है।चमोली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं।कहीं से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। Joshimath:होटलों का ध्वस्तीकरण और प्री-फेब्रीकेटेड भवनों का निर्माण जारी, आवासीय मकान का पुश्ता ढहा जानकारी के अनुसार, चमोली, श्रीनगर गढ़वाल, चंपावत, पंतनगर, भीमताल, बागेश्वर, हल्द्वानी , रुद्रपुर, पहाड़पानी और नैनीताल में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।पिथौरागढ़ जिले में इससे पूर्व रविवार को भी भूकंप आया था। जिसका केंद्र बिंदु पिथौरागढ़ जनपद था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 14:37 IST
Earthquake: उत्तराखंड में भी कांपी धरती, खतरे में पड़ी जोशीमठ की जमीन तक महसूस हुए झटके #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #EarthquakeTremors #Earthquake #UttarakhandNews #KumaonRegion #EarthquakeInUttarakhand #SubahSamachar