Earthquake: म्यांमार के बाद अफगानिस्तान में भी कांपी धरती; रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई भूकंप की तीव्रता
म्यामांर के बाद अफगानिस्तान में भीशनिवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 5.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की4.3 तीव्रता मापी गई है। An earthquake with a magnitude of 4.7 on the Richter Scale hit Afghanistan at 5.16 IST today (Source - National Center for Seismology) pic.twitter.com/PkfTSO1k6v — ANI (@ANI) March 29, 2025 इससे पहले शुक्रवार को दोपहर से लेकर देर रात तक म्यामांर में एक के बाद एक कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। म्यांमार व थाईलैंड में 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचाई। भूकंप के झटकों से बहुमंजिला इमारतें ताश की पत्तों की तरह भरभराकर धराशाई हो गईं। ये भी पढ़ें:म्यांमार में भूकंप से तबाही!:कितना जोखिम भरा है भारत के पड़ोस का क्षेत्र, झटकों का असर बैंकॉक तक क्यों जानें म्यांमार में 144 लोगों की मौत हो गई, जबकि 730 लोग घायल हो गए। हर तरफ बर्बादी का मंंजर नजर आ रहा है। लोग मलबों में अपनों की तलाश कर रहे हैं। भूकंप के चलते म्यांमार में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। संबंधित वीडियो-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 06:30 IST
Earthquake: म्यांमार के बाद अफगानिस्तान में भी कांपी धरती; रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई भूकंप की तीव्रता #World #International #Earthquake #Afghanistan #SubahSamachar