Karonda Pickle Recipe: दादी मां की बताई इस रेसिपी से तैयार करें करौंदे का अचार, 10 मिनट में होगा तैयार

Easiest Way To Make Karonda Pickle At Home:भारतीय घर में कुछ हो या न हो, लेकिन तमाम तरह के अचार अवश्य मिलते हैं। कई अचार ऐसे होते हैं, जिन्हें सालों-साल सही से रखा जा सकता है, वहीं कई अचार मौसम के अनुरूप तैयार होते हैं। जैसे सर्दियों में मूली, गाजर और गोभी का अचार पड़ता है, वहीं गर्मी के मौसम में करौंदे का अचार लोग खाना बेहद पसंद करते हैं। तो अगर आप भी रोजमर्रा के खाने से परेशान हैं, तो करौंदे का अचार तैयार करें। ये न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। इसके साथ आपके खाने का स्वाद कई गुना बढ़ जाएगा। हम इस लेख में करौंदे का अचार तैयार करने की ऐसी रेसिपी बताएंगे, जिस विधि से दादी-नानी भी इसे तैयार करती थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 09:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karonda Pickle Recipe: दादी मां की बताई इस रेसिपी से तैयार करें करौंदे का अचार, 10 मिनट में होगा तैयार #Food #National #KarondaPickleRecipe #SubahSamachar