Noida News: मेडिकल डिवाइस पार्क में पूर्वी एशिया की कंपनियां करेंगी निवेश
जापान करेगा अगुवाई, कल प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा यमुना सिटी, होगी बैठकमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी के मेडिकल डिवाइस पार्क में पूर्वी एशिया के देशों की कंपनियां निवेश करने जा रही हैं। इसे लेकर 13 नवंबर को जापान की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल यमुना प्राधिकरण आएगा। मेडिकल डिवाइस पार्क के प्रशासनिक भवन में त्रिपक्षीय बैठक होगी, जिसमें करीब 20 विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि मेडिकल एक्सीलेंस जापान के सीईओ केजी शिबुया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा करेगा। भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि तकनीकी सहयोग और भविष्य की जरूरतों के अनुसार मेडिकल डिवाइस निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके। मेडिकल एक्सीलेंस जापान के साथ एक त्रिपक्षीय एमओयू प्रस्तावित है। इसमें इकॉनमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ आसियान एंड ईस्ट एशिया भी शामिल होगा। इसके बाद जापान के साथ चीन, साउथ कोरिया, नार्थ कोरिया, ताइवान और मंगोलिया की कंपनियों के लिए भी निवेश के दरवाजे खुलेंगे। अधिकारियों के अनुसार पार्क में शोध और तकनीक विकास को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली आस्का लैब भी जापान के सहयोग से स्थापित की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 21:23 IST
Noida News: मेडिकल डिवाइस पार्क में पूर्वी एशिया की कंपनियां करेंगी निवेश #EastAsianCompaniesToInvestInMedicalDevicePark #SubahSamachar
