BHU: बीएचयू में 56 महीने बाद ईसी बैठक, कोर्स-योजनाओं पर हो सकती है बात; नवनियुक्त कुलपति करेंगे परिचय

बीएचयू में करीब 56 महीने के बाद आज नई कार्यकारिणी परिषद की पहली बैठक होगी। सोमवार की शाम सात बजे से कुलपति आवास में यह एक परिचयात्मक बैठक ही होगी। इसमें कुलपति के साथ ईसी के आठों सदस्यों का परिचय होगा। इसका पहले से तय कोई एजेंडा नहीं है। एजेंडा वाली बैठक करीब 30 से 40 दिन के बाद हो सकती है। इससे पहले बीएचयू में ईसी की बैठक 17 नवंबर 2020 को हुई थी। बीएचयू में बीते 24 जुलाई को शिक्षा मंत्रालय ने बीएचयू की विजिटर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से नामित किए गए 8 सदस्यों के नाम रजिस्ट्रार को भेजा गया था। सूत्रों के मुताबिक बीएचयू के नवनियुक्त कुलपति नए सदस्यों के साथ बीएचयू की समस्याओं और आगामी योजनाओं पर बात भी कर सकते हैं। बीएचयू में पिछले तीन साल में हुईं नियुक्तियों, नए कोर्स और नई पीठ और केंद्रों, कैंपस में नए निर्माण और प्रमोशन से जुड़े मसलों पर भी वार्ता हो सकती है। इसके अलावा संसदीय कमेटी के बीएचयू दौरे पर उठाए गए सवालों और पीएचडी एडमिशन से जुड़ी बातें भी हो सकती हैं। हालांकि, कोई लिखित एजेंडा जारी नहीं हुआ है तो इस बैठक में न तो कोई प्रस्ताव पारित होगा और न ही किसी पूर्व फैसलों पर वैधता दिलाई जा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: बीएचयू में 56 महीने बाद ईसी बैठक, कोर्स-योजनाओं पर हो सकती है बात; नवनियुक्त कुलपति करेंगे परिचय #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #EcMeetingBhu #VaranasiLatestNews #SubahSamachar