Agra: सूर सरोवर का ईको सेंसिटिव जोन किया शून्य, एनजीटी ने मांगा सरकार से जवाब
आगरा के सूर सरोवर पक्षी विहार का क्षेत्र 403 हेक्टेयर से बढ़ाकर 800 हेक्टेयर करने के मामले में प्रदेश सरकार ने ईको सेंसिटिव जोन की सीमा शून्य करने की अधिसूचना जारी कर दी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में मंगलवार को मुख्य बेंच ने इसकी सुनवाई की, जिसमें सूर सरोवर का ईको सेंसिटिव जोन शून्य करने पर याचिकाकर्ता डॉ. शरद गुप्ता ने आपत्ति दर्ज कराई है। एनजीटी ने प्रदेश सरकार से 14 फरवरी तक जवाब दाखिल करने और शपथ पत्र देने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस सुधीर अग्रवाल, सदस्य अफरोज अहमद, एक्सपर्ट मेंबर वी. सेंथिल की बेंच ने डॉ. शरद गुप्ता की याचिका पर सुनवाई की। इसमें प्रदेश सरकार ने कहा कि 14.5025 हेक्टेयर क्षेत्र को सूर सरोवर पक्षी विहार के साथ जोड़ने में समय लगेगा। सेक्शन 18 से 25 के बीच अलग अलग समय लगेगा। 380.558 हेक्टेयर जमीन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना में ईको सेंसिटिव जोन शून्य कर दिया गया। शाम को हुई दोबारा सुनवाई में डॉ. गुप्ता ने कहा कि सभी सरकारी विभागों ने एक किमी का न्यूनतम ईको सेंसिटिव जोन बनाने पर सहमति जताई थी। एनजीटी ने प्रदेश सरकार से अवैध निर्माणों के अब तक न हटाए जाने का 14 फरवरी तक जवाब मांगा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:46 IST
Agra: सूर सरोवर का ईको सेंसिटिव जोन किया शून्य, एनजीटी ने मांगा सरकार से जवाब #CityStates #Agra #UttarPradesh #Eco-sensitiveZone #SurSarovar #Ngt #Government #SubahSamachar