Poonch News: मेंढर में नाले में गिरा ईको वाहन, पांच घायल
संवाद न्यूज एजेंसी पुंछ। जिले के उपजिला मेंढर में शनिवार को एक ईको वाहन नाले में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार चार महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी को तत्काल उपजिला अस्पताल मेंढर पहुंचाया गया। यहां पर तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत जीएमसी राजोरी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे ईको वाहन जेके11 ई 7782 राजोरी के उपजिला मेंढर के कालाबन की तरफ आ रहा था कि मेंढर कसबे से कुछ दूरी पर संगाला मोड़ पर चालक के नियंत्रण खोने से नाले में जा गिरा। घायलों की पहचान 40 वर्षीय शगुफ्ता परवीन पत्नी जहीर अब्बास निवासी गंभीर मुगलां राजोरी, 60 वर्षीय सफीरा बेगम पत्नी हाजी मोहम्मद आजम निवासी गुल्ती मंजाकोट, 50 वर्षीय जमशीद बेगम पत्नी मोहम्मद रफीक गंभीर मुगलां राजोरी, 65 वर्षीय मोहम्मद बशारत पुत्र मोहम्मद दीन गुलुती मंजाकोट राजोरी और 55 वर्षीय मुख्तूम अख्तर पत्नी मोहम्मद बशारत निवासी गुलुती मंजाकोट राजोरी के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 03:11 IST
Poonch News: मेंढर में नाले में गिरा ईको वाहन, पांच घायल #EcoVehicleFellIntoDrainInMendhar #FiveInjured #SubahSamachar