ED Action: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल परब की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, ईडी ने की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता अनिल परब और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 10.20 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की।ईडी ने पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से अनिल दत्तात्रेय परब के खिलाफ दायर शिकायत के आधार पर इस मामले में पीएमएलए के तहत जांच शुरू की है। ईडी के अनुसार, पीएमएलए की जांच से पता चला है कि अनिल परब ने सदानंद कदम के साथ मिलकर नियमों का उल्लंघन किया। दोनों ने स्थानीय एसडीओ कार्यालय से भूमि के उपयोग को कृषि से गैर-कृषि उद्देश्य में बदलने और सीआरजेड मानदंडों का उल्लंघन करते हुए रिसॉर्ट का निर्माण करने की अवैध अनुमति प्राप्त की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ED Action: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल परब की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, ईडी ने की कार्रवाई #BusinessDiary #National #नईदिल्ली #SubahSamachar