UP : ईडी ने इन्वेस्ट यूपी के बिचौलिये निकांत जैन को दोबारा भेजा नोटिस, ठिकानों पर हो चुकी है छापेमारी
इन्वेस्ट यूपी में प्रोजेक्ट मंजूर कराने के नाम पर सोलर कंपनी से पांच फीसदी कमीशन मांगने के आरोप में गिरफ्तार बिचौलिये निकांत जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोबारा नोटिस भेजकर तलब किया है। ईडी ने इससे पहले निकांत और उसके करीब सौरभ सेठ के ठिकानों पर छापा मारा था, जिसके बाद निकांत को नोटिस देकर कार्यालय बुलाया था। हालांकि निकांत ने जांच एजेंसी से दूरी बनाए रखी थी। सूत्रों के मुताबिक निकांत जैन और उसके भाई सुकांत जैन की कंपनियों और उनकी चल-अचल संपत्तियों के बारे में ईडी ने तमाम अहम जानकारियां भी जुटाई हैं। अब ईडी निकांत के पेश होने पर इन कंपनियों और संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगा। साथ ही उनसे इन संपत्तियों को खरीदने के लिए खर्च की गई रकम के स्रोत के बारे में भी पता लगाया जाएगा। ये भी पढ़ें - हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने वालों की 8 दिन की रिमांड मंजूर, कई बिंदुओं पर होगी पूछताछ ये भी पढ़ें - अमित शाह पर टिप्पणी मामले में सुनवाई टली, नहीं आया गवाह राहुल गांधी पर चल रहा मुकदमा पूछताछ के बाद इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि निकांत और उसके भाई सुकांत को आयकर विभाग ने भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन दोनों पेश नहीं हुए। अब आयकर विभाग भी उन्हें दोबारा नोटिस देने की तैयारी में है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:24 IST
UP : ईडी ने इन्वेस्ट यूपी के बिचौलिये निकांत जैन को दोबारा भेजा नोटिस, ठिकानों पर हो चुकी है छापेमारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #EnforcementDirectorate #SubahSamachar