Jharkhand: ईडी ने झारखंड के कांग्रेस विधायक से की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से राज्य के तीन विधायकों से जब्त नकदी की जांच के सिलसिले में शनिवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इस मामले की जानकारी केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि अनूपसिंह पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड के विधायकों से नकदी की बरामदगी के सिलसिले में एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष यहां क्षेत्रीय कार्यालय में पेश हुए। अनूप सिंह ने हालांकि दावा किया कि उन्हें आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि मामले में शिकायतकर्ता के तौर पर समन किया गया था। रात करीब नौ बजे ईडी कार्यालय से बाहर आए सिंह ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक और जनप्रतिनिधि के तौर पर मैं यहां जांच में ईडी का सहयोग करने आया हूं। आगे कहा कि उन्होंने कोलकाता पुलिस को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दिया। साथ ही उन्होंने ईडी अधिकारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने जुलाई में हावड़ा में उनके वाहन से 49 लाख रुपये से अधिक नकद जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी विधायकों ने झारखंड सरकार को गिराने के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की थी। ईडी मामले के मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 02:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: ईडी ने झारखंड के कांग्रेस विधायक से की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #MoneyLaundering #SubahSamachar