UP: अंसल एपीआई के डायरेक्टर व उनकी पत्नी को ईडी ने किया तलब, धोखाधड़ी पर होगी पूछताछ
निवेशकों की जमा पूंजी हड़पने वाले अंसल एपीआई (अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड) के प्रमोटर निदेशक प्रणव अंसल और उनकी पत्नी शीतल मिगलानी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। दोनों को नोटिस भेजकर अगले सप्ताह राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय बुलाया गया है, जहां उनसे निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के आरोपों के बारे में पूछताछ होगी। बता दें कि ईडी ने बीते दिनों अंसल एपीआई के दिल्ली, लखनऊ और गाजियाबाद के आठ ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें 218 करोड़ रुपये की 62 संपत्तियों के साथ 174 कंपनियों की जानकारी भी सामने आई थी। इन कंपनियों के जरिये निवेशकों की रकम को विदेश भेजने के प्रमाण भी मिले थे। ये भी पढ़े-Operation Sindoor: यूपी में रेड अलर्ट घोषित, डीजीपी ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के दिए निर्देश छापे के दौरान बार-बार सूचित किए जाने पर भी प्रणव अंसल जांच एजेंसी के सामने नहीं आए थे, जिसकी वजह से अब उन्हें नोटिस देकर तलब किया गया है। दस्तावेजों की पड़ताल में सामने आया था कि प्रणव अंसल ने अपनी पत्नी शीतल मिगलानी के नाम पर 200 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्तियां खरीदी हैं। इसकी जानकारी प्रणव अंसल के मोबाइल से मिली थी। ये भी पढ़े-Operation Sindoor: मायावती ने सेना के पराक्रम को सराहा, अखिलेश सहित राजनेताओं ने कही ये बातें ईडी के अधिकारियों के मुताबिक अंसल एपीआई के खिलाफ निवेशकों की ओर से यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में करीब 135 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से संबंधित 100 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिसके आधार पर ईडी ने मनी लॉन्डि्रंग एक्ट के तहत जांच शुरू करते हुए छापे मारे थे। इस दौरान प्रणव अंसल के साथ निदेशक दीपक मोवर व अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों के आवास और कार्यालयों को खंगाला गया था। निवेशकों को कंपनी ने अपनी ऐसी परियोजनाओं में निवेश के लिए फंसाया, जो कभी पूरी नहीं हुईं या कभी सौंपी ही नहीं गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 13:47 IST
UP: अंसल एपीआई के डायरेक्टर व उनकी पत्नी को ईडी ने किया तलब, धोखाधड़ी पर होगी पूछताछ #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #EdNews #UpNews #SubahSamachar