ED: अनिल अंबानी समूह पर ईडी का शिकंजा; 1400 करोड़ रुपये की नई अटैचमेंट, जब्त संपत्तियां ₹9000 करोड़ के पार

ईडी ने अनिल अंबानी और उनकी रिलायंस ग्रुप की कंपनियों से जुड़े परिसंपत्तियों पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1,400 करोड़ रुपये की नई अस्थायी अटैचमेंट की है। सूत्रों के मुताबिक, ताजा कदम के बाद इस मामले में जब्त संपत्तियों का कुल मूल्य बढ़कर लगभग 9,000 करोड़ रुपये हो गया है। एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निरोध कानून (पीएमएलए) के तहत की है।अटैच की गई संपत्तियां नवी मुंबई, चेन्नई, पुणे और भुवनेश्वर में स्थित बताई जा रही हैं। ये भी पढ़ें:Rupee Vs Dollar:मार्च 2026 तक रुपये में और गिरावट की आशंका, ₹90 प्रति यूएस डॉलर के नजदीक पहुंचने का अनुमान इससे पहले 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ती हुई थी अटैच इससे पहले एजेंसी ने इसी जांच के हिस्से के रूप में 7,500 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की थीं। यह जांच रिलायंस ग्रुप की विभिन्न इकाइयों में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है, जिनका नेतृत्व अनिल अंबानी करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ED: अनिल अंबानी समूह पर ईडी का शिकंजा; 1400 करोड़ रुपये की नई अटैचमेंट, जब्त संपत्तियां ₹9000 करोड़ के पार #BusinessDiary #National #EnforcementDirectorate #AnilAmbani #RelianceGroup #MoneyLaunderingAct #AttachedAssets #SubahSamachar