Mandi News: एजुकेशन और एपीएल इलेवन ने जीते मैच

जोगिंद्रनगर (मंडी)। डोहग खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में एजुकेशन इलेवन और एपीएल इलेवन ने जीत हासिल की है। एजुकेशन इलेवन और पावर हिटर इलेवन के बीच खेले गए मैच में एजुकेशन इलेवन ने जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए एजुकेशन इलेवन ने निर्धारित 15 ओवरों में 139 रनों का स्कोर बनाया। बल्लेबाज सतीश ने 90 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पावर हिटर की टीम 124 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 15 रन से एजुकेशन इलेवन की टीम ने क्रिकेट मैच जीता। पावर हिटर की ओर से प्रताप ने 52 रन बनाए। दोपहर बाद थंडर स्ट्राइकर और एपीएल इलेवन के बीच मैच खेला गया। थंडर स्ट्राइकर की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 106 रन बनाए। एपीएल इलेवन की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया। बल्लेबाज आनंदमूर्ति 60 रन बनाकर नाबाद रहे। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए समाजसेवी नवीन नायक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक व्यापार मंडल के अध्यक्ष भास्कर गुप्ता ने मुख्य अतिथि नवीन नायक और आयोजक समिति में शामिल अजय बावा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: एजुकेशन और एपीएल इलेवन ने जीते मैच #EducationAndAPLXIWonTheMatches #SubahSamachar