Education for Bharat Awards 2025: एड-टेक लीडर्स के लिए राष्ट्रीय मंच तैयार, व्यक्तिगत श्रेणी में नामांकन शुरू

Education for Bharat Awards 2025: भारत में एड-टेक, डिजिटल लर्निंग, नवाचार और भविष्य की शिक्षा को दिशा देने वाले नेताओं, संस्थापकों और विजनरी प्रोफेशनल्स को सम्मानित करने के लिए अमर उजाला एक खास मंच लेकर आ रहा है। जहां इस क्षेत्र के बेहतरीन लोगों का चुनाव कर उन्हें Education for Bharat Edu-tech Awards 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड सिर्फ सम्मान नहीं बल्कि उन लोगों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का मंच है जो देश की शिक्षा की दिशा बदलने के मिशन पर निकले हुए हैं। व्यक्तिगत श्रेणी में अमर उजाला एजुकेशन फॉर भारत एडु-टेक अवार्ड के अंतर्गत 5 पुरस्कार देने जा रहा है। ये पुरस्कार व्यक्तिगत स्तर पर बेहतरीन योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किये जाएंगे। जिनका चुनाव जूरी पूरी पारदर्शिता, शोध और मेरिट के आधार पर करेगी। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Education for Bharat Awards 2025: एड-टेक लीडर्स के लिए राष्ट्रीय मंच तैयार, व्यक्तिगत श्रेणी में नामांकन शुरू #Education #National #EducationForBharatAwards2025 #SubahSamachar