Education for Bharat: तकनीक को केवल मनोरंजन न मानें, इसे 'छात्र-हितैषी' और हर भाषा में सुलभ बनाना जरूरी
अमर उजाला एजुकेशन फॉर भारत-2025 कॉन्क्लेव के पहले सत्र में शनिवार को 'डिजिटल गैप' और 'एडटेक मॉडल' पर गंभीर मंथन हुआ। इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित चर्चा में शिक्षाविदों ने माना कि भारत में डिजिटल शिक्षा को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए 'भारत-फर्स्ट' मॉडल अपनाना अनिवार्य है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 11:24 IST
Education for Bharat: तकनीक को केवल मनोरंजन न मानें, इसे 'छात्र-हितैषी' और हर भाषा में सुलभ बनाना जरूरी #Education #National #SubahSamachar
