Rewari News: 'शिक्षा ही जीवन का आधार, महिलाएं बनें स्वावलंबी'
रेवाड़ी। शिक्षा ही जीवन का आधार है। इसलिए जरूरी है कि शिक्षा हासिल करके स्वावलंबी बनें। अब महिलाएं किसी से कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें आगे बढ़ने और जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हिम्मत चाहिए। उक्त विचार महिलाओं ने रविवार को अमर उजाला की ओर से आयोजित नारी शिक्षा को लेकर परिचर्चा में की। इस दौरान उन्होंने खुलकर अपने विचार रखे। कोट--माता-पिता को चाहिए कि बालिकाओं को भी अपने बेटे की तरह समझें। बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा पर जोर दें, जिससे उनका विकास हो सके और वह स्वावलंबी बन सकें। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। आज देश में अनेक क्षेत्रों में महिलाएं अपना परचम लहरा रही हैं। मां-बाप को भी अपनी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी मदद करनी चाहिए।-संतोष, सहारनवास------------बेहतर समाज के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना माता-पिता का कर्तव्य है। बालिकाओं की शिक्षा से एक नहीं, बल्कि दो घरों में खुशियां रहती हैं और उनके बच्चों में संस्कार उत्पन्न होते हैं। बस उन्हें अपनी शक्ति पहचाननी चाहिए और तरक्की की दिशा में कार्य करना चाहिए।-मनीषा, रेवाड़ी--------बेटियों की पढ़ाई के लिए परिवारीजन आगे नहीं आते हैं, यह ठीक नहीं है। बेटियां शिक्षित होंगी तभी अपने अधिकारों की जानकारी करके स्वयं के पैरों पर खड़ी हो सकेंगी। बेटियों की तरक्की से ही देश का विकास संभव है। बेटियां अपने को कमजोर न समझें और आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षित हों। अभिभावकों को अपनी बेटियों को जरूर पढ़ाना चाहिए। -मंजू गढ़वाला, सुलखा------------बेटियों का सम्मान करने में ही समाज की बेहतरी होगी। बेटियों का अपमान हमें किसी कीमत पर नहीं करना चाहिए। बेटियां आत्मनिर्भर बनें। समाज के निर्माण और देश के विकास में बेटियों का बहुत बड़ा योगदान है। बेटियां आज किसी से पीछे नहीं हैं। बस उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। बेटियां किसी से कमजोर नहीं हैं। -मंजू देवी, रेवाड़ी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:41 IST
Rewari News: 'शिक्षा ही जीवन का आधार, महिलाएं बनें स्वावलंबी' #Education #Woman #Rewadi #SubahSamachar