Bijnor News: निपुण स्कूलों के शिक्षा स्तर की होगी जांच

निपुण स्कूलों के शिक्षा स्तर की होगी जांच बिजनौर। जनपद में कक्षा एक से पांच तक के 75 विद्यालय पढ़ाई में निपुण हो गए हैं। इन विद्यालयों में शिक्षा का स्तर डायट के डीएलएड प्रशिक्षु जांच करेंगे। प्रशिक्षु की टीम पांच दिनों तक विद्यालय में पहुंचकर शिक्षा का स्तर का मूल्यांकन करेगी। वह टीमें अपनी जांच रिपोर्ट डायट में ही जमा करेंगी। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को होशियार करने के लिए निपुण योजना संचालित है। योजना के तहत शिक्षकों का कक्षावार पढ़ाई का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। शिक्षा अधिकारियों के अनुसार प्रदेश सरकार ने सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को निपुण करने के लिए 2025-2026 तक लक्ष्य दिया है। जनपद में इस योजना के तहत 1743 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। योजना का पालन करने के संबंध में 30 सितंबर को बैठक हुई थी और अक्टूबर से योजना विद्यालयों में शुरू कर दी। इसमें कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को शामिल किया गया है। शिक्षकों की जवाबदेही निर्धारित की गई। बीएसए जयकरन यादव का कहना है कि जनपद में निपुण योजना के तहत 75 विद्यालय निपुण हो गए हैं। शीतकालीन अवकाश खत्म होने के उपरांत पूर्ण निपुण हुए विद्यालयों के शिक्षा के स्तर की जांच डायट के डीएलएड प्रशिक्षु करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: निपुण स्कूलों के शिक्षा स्तर की होगी जांच #EducationLevelOfSkilledSchoolsWillBeInvestigated #SubahSamachar