नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी की तैयारी: शिक्षा मंत्री का निरीक्षण, जनवरी में जुटेंगे देश भर के स्काउट्स गाइड

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी-लोहारा विकासखंड के ग्राम दुधली में आगामी नौ से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के स्कूली शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने आज स्थल का निरीक्षण किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देशभर से लगभग पंद्रह हजार बच्चे शामिल होंगे, जो बालोद जिले के लिए एक गौरव का क्षण होगा। आयोजन स्थल का चयन और आवश्यक निर्देश मंत्री गजेन्द्र यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय के पीछे, शासकीय पॉलीटेक्निक के पास की जमीन को जंबूरी के आयोजन के लिए उपयुक्त पाया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अधिकारियों को आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। इनमें प्रमुख रूप से पेयजल, शौचालय, स्नानागार, बिजली आपूर्ति और सुगम आवागमन की व्यवस्थाएं शामिल थीं। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह आयोजन बालोद के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है और इसलिए सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट होनी चाहिए। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान कानून व्यवस्था को लेकर, मंत्री यादव ने पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बालोद के लिए ऐतिहासिक पल नेशनल जंबूरी का यह आयोजन बालोद जिले के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना साबित होने जा रहा है। यह आयोजन न केवल स्काउट्स और गाइड्स के लिए एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि देशभर के युवाओं को एक साथ लाने का भी काम करेगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। निष्कर्ष: ग्राम दुधली में नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी की तैयारियां जोरों पर हैं। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के निरीक्षण और दिए गए निर्देशों से यह स्पष्ट है कि प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश भर से पंद्रह हजार स्काउट्स और गाइड्स की भागीदारी बालोद जिले के लिए एक बड़े गौरव का विषय होगी और यह आयोजन क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी की तैयारी: शिक्षा मंत्री का निरीक्षण, जनवरी में जुटेंगे देश भर के स्काउट्स गाइड #CityStates #Balod #BalodNews #BalodNewsToday #CgNews #Chhattisgarh #SubahSamachar