Una News: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
राहत और बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर चलाने के दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीनंगल (ऊना)। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने वीरवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। यह दौरा भाखड़ा नंगल प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की ओर से सतलुज नदी में पानी छोड़े जाने के बाद किया गया। उन्होंने सबसे पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर का जायजा लिया, जहां मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद वह गांव मौजवाल पहुंचे और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। मंत्री बैंस ने बेला ध्यानी अप्पर और बेला ध्यानी गुज्जर बस्ती का भी दौरा कर बाढ़ प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने फसलों, मकानों और सड़कों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों से बातचीत कर प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वयंसेवकों के साथ मिलकर दिन-रात राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि उनका नंगल स्थित निवास, सेवा सदन आरवीआर और पैतृक गांव गंभीरपुर का घर आम जनता के लिए खोल दिया गया है। यहां भोजन, दवाइयां और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। साथ ही 24 घंटे संचालित होने वाली हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि राहत शिविरों में भोजन, पानी और दवाइयों की पूरी व्यवस्था की गई है। बचाव कार्यों के लिए मोटरबोट भी तैनात की गई हैं। मंत्री बैंस ने युवाओं, पंचों, सरपंचों और स्वयंसेवकों की अथक मेहनत की सराहना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:41 IST
Una News: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा #EducationMinisterHarjotSinghBainsVisitedTheFloodAffectedAreas #SubahSamachar