Haryana: शिक्षा मंत्री की बैठक, भर्ती, ट्रांसफर, बिल भुगतान, भवन निर्माण और डिजिटल शिक्षा पर होगी समीक्षा

हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री ने 3 दिसंबर को सुबह साढ़े नौ बजे शिक्षा सदन, पंचकूला में स्कूल शिक्षा विभाग और मौलिक शिक्षा विभाग की संयुक्त उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में बीते एक वर्ष की प्रगति, लंबित मामलों, नई पहल और विभागीय सुधारों पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी। बैठक में निम्न बिंदुओं पर होगी प्रस्तुतियां और ली जाएगी रिपोर्ट 1. पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की स्थिति। 2. पिछले एक वर्ष में हुई कुल भर्ती, ज्वाइन कर चुके शिक्षकों की संख्या और लंबित ज्वाइनिंग का विवरण। 3. जारी नियुक्तियों और लंबित मामलों की रिपोर्ट। 4. भुगतान हुए बिलों और लंबित बिलों की विस्तृत सूची। 5. एसीपी व सीसीएल मामले — प्राप्त मामलों और निपटाए गए मामलों का विस्तृत रिकॉर्ड। 6. कोर्ट केस — एक वर्ष में आए मामलों, निपटान और लंबित मामलों की स्थिति रिपोर्ट। 7. ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव — ट्रांसफर ड्राइव की अब तक की प्रगति। 8. छात्रवृत्ति वितरण — जारी छात्रवृत्तियों और लंबित प्रस्तावों का ब्यौरा। 9. भवन निर्माण व जर्जर भवन — नए निर्मित भवनों की संख्या और पीडब्ल्यूडी(बीएंडआर ) द्वारा जर्जर घोषित स्कूल भवनों की सूची। 10. प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारी — अन्य विभागों में तैनात कर्मचारियों की रिपोर्ट और शिक्षकों की कमी पूर्ण करने हेतु उठाए गए कदम। 11. अगले सत्र की किताबें — छपाई व सप्लाई की प्रगति। 12. डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम — पानीपत और अन्य जिलों की स्थिति रिपोर्ट। 13. डिजिटल बोर्ड प्रशिक्षण — अध्यापकों को दी जा रही ट्रेनिंग का अपडेट। 14. ड्यूल डेस्क वितरण — जिलेवार प्रगति रिपोर्ट। 15. निपुण, सुपर-100 और बुनियाद कार्यक्रम — नई पहल और सुधारों की विस्तृत जानकारी। 16. जिला स्तर पर शिक्षक मेले —आयोजन की स्थिति और रिपोर्ट। 17. मिड-डे-मील — सप्लाई, गुणवत्ता और वितरण की विस्तृत रिपोर्ट। 18. चौकीदार/सफाई कर्मचारियों की कमी —रिक्तियों को पूरा करने की योजना और क्रियान्वयन रिपोर्ट। इस महत्वपूर्ण बैठक में यशपाल यादव और डॉ. राज नेहरू (विशेष कार्यकारी अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय) भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री के निजी सचिव कर्ण सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 04:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: शिक्षा मंत्री की बैठक, भर्ती, ट्रांसफर, बिल भुगतान, भवन निर्माण और डिजिटल शिक्षा पर होगी समीक्षा #CityStates #Chandigarh #Haryana #ReviewMeetingInPanchkula #EducationMinister #SubahSamachar