Himachal: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बोले- तबादले करना नहीं, गुणात्मक शिक्षा देना प्राथमिकता
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि तबादले करना नहीं, गुणात्मक शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता रहेगी। शिक्षा महकमा भविष्य की नींव रखने वालामां सरस्वती का विभाग है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार हर जिला में मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। दुर्गम क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में निर्धारित समय के भीतर पद भरने की नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आईटीआई, पालीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में नए ट्रेड व कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। राज्य सचिवालय में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पूजा पाठ कर कार्यभार संभाला। पत्रकारों से बातचीत में रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में साक्षरता दर 88 फीसदी पहुंच गई है। इसमें और अधिक सुधार लाया जाएगा। उच्च शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में करीब 1.15 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों के पद स्वीकृत हैं। इस विभाग को मात्र तबादलों का विभाग नहीं बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गुणात्मक शिक्षा देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की रेंकिंग बढ़ाने को कहा है। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत रोजगार आधारित शिक्षा दी जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम किया जाएगा। आईटीआई में वर्ष 1980 में शुरू हुए ट्रेड अभी भी चल रहे हैं। अब युग तेजी से बढ़ रहा है। विद्यार्थियों में कौशल विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान विधानसभा चुनाव से पहले खुले शिक्षण संस्थानों को बंद रखने या चालू रखने का फैसला कैबिनेट लेगी। पूर्व सरकार ने चुनाव से छह माह पूर्व धड़ाधड़ संस्थान खोले। इन संस्थानों के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया। आवश्यक प्रशासनिक मंजूरियां भी नहीं ली गईं। वोट की राजनीति के लिए यह सब कुछ हुआ। इसके बावजूद भाजपा की हार हुई। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की फीस को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 18:18 IST
Himachal: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बोले- तबादले करना नहीं, गुणात्मक शिक्षा देना प्राथमिकता #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #EducationMinisterRohitThakur #EducationMinisterHimachal #RohitThakurNews #RohitThakurStatement #RohitThakurPriority #QualityEducation #SubahSamachar