Jammu News: उर्दू में साहित्यिक व सांस्कृतिक महत्व को जोड़ने की क्षमता

जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय (जेयू) के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र ने वीरवार को स्वर्ण जयंती समारोह करवाया। इसमें उर्दू सांस्कृतिक विरासत, समकालीन चुनौतियां व वैश्विक संभावनाएं विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी करवाई गई। संकाय सदस्यों और विद्वानों ने बीस शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जेयू की डीन प्रोफेसर संगीता गुप्ता मुख्य अतिथि रहीं। प्रो. मोहम्मद काजिम ने कहा कि उर्दू भाषा उभरती वैश्विक उपस्थिति रखती है। इसके साहित्यिक व सांस्कृतिक महत्व के कारण लोगों के बीच बौद्धिक जुड़ाव को बढ़ाने की क्षमता है। माैके पर प्रो. रियाज अहमद, डाॅ. जसलीन कौर, नई दिल्ली से आए प्रो. नदीम अहमद, डाॅ. अब्दुल राशिद मन्हास, राजबीर सिंह, प्रो. शोएब इनायत आदि मौजूद थे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education news



Jammu News: उर्दू में साहित्यिक व सांस्कृतिक महत्व को जोड़ने की क्षमता #EducationNews #SubahSamachar