Jammu News: विभाग कार्यालयों में भेज रहा लेक्चरर, स्कूलों में टोटा
ट्रांसफर 98 लेक्चरर में से 17 डाइट, एससीईआरटी, समग्र शिक्षा और स्कूल शिक्षा निदेशालय में भेजेअमर उजाला ब्यूरो जम्मू। जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में पहले ही 4175 लेक्चरर के पद खाली हैं। बावजूद इसके स्कूल शिक्षा विभाग लेक्चररों की तैनाती स्कूलों के बजाय कार्यालयों में कर रहा है। विभाग में बदले गए 98 लेक्चरर में से 17 को जिला डाइट, जम्मू-कश्मीर राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (जेकेएससीईआरटी), समग्र शिक्षा या स्कूल शिक्षा निदेशालय में तैनाती दी गई है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में लेक्चररों की सबसे ज्यादा कमी है।जम्मू संभाग में लेक्चररों की सबसे ज्यादा कमी है, यहां 2218 पद खली हैं, जबकि कश्मीर संभाग में 1957 पद खाली हैं। विधानसभा में भी लेक्चररों की कमी का मुद्दा खूब गूंजा था। स्कूल शिक्षा विभाग ने दो अप्रैल को 98 लेक्चररों के तबादले किए। इसमें स्कूलों में तैनात लेक्चररों का तबादला कर उन्हें जेकेएससीईआरटी सहित उपरोक्त विभागों में भेजा है। सरप्लस लेक्चररों को एक कार्यालय से हटाकर दूसरे कार्यालय में भेजा है। जिला डाइट गांदरबल में सरप्लस अंग्रेजी के लेक्चरर जान मुदस्सर गुल को स्कूल शिक्षा निदेशक कश्मीर (सीईडब्लयू) का ओएसडी बनाया है। जेकेएससीईआरटी सेंट्रल ऑफिस में तैनात केमिस्ट्री के लेक्चरर गुलाम हसन ऋषि को स्कूल शिक्षा निदेशक कश्मीर (आईएमडब्लयू) का ओएसडी बनाया है। सरप्लस लेक्चरर शमीम अख्तर को स्कूल में तैनात करने की बजाय समग्र शिक्षा में भेजा है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में स्कूलों से लेक्चरर को हटाकर कार्यालयों में तैनात करने से बोर्ड कक्षाओं के बच्चों की तैयारी प्रभावित होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 03:36 IST
Jammu News: विभाग कार्यालयों में भेज रहा लेक्चरर, स्कूलों में टोटा #EducationNews #SubahSamachar