Jammu News: जम्मू विवि में डिजाइन योर डिग्री आधारित विषयों में कर सकेंगे यूजी और पीजी

जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय में अगले सत्र से विद्यार्थी डिजाइन योर डिग्री आधारित विषयों में यूजी-पीजी कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। विश्वविद्यालय किसी भी स्ट्रीम में जैसे डेटा, आईटी, एआई और संचार पर प्रशिक्षण देगा। इसका उद्देश्य छात्रों को सीधा स्वरोजगार और स्टार्टअप से जोड़ना है।वर्तमान में अन्य संकायों में ही यूजी और पीजी करने का मौका मिल रहा है। इसी आधार पर छात्र रोजगार से जुड़ पाते हैं। अब मनपसंद पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार इस पर काम किया जा रहा है। नए पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा। छात्र सीधा रोजगार हासिल कर सकेंगे और उद्योग जगत में नाम कमा सकेंगे। इससे पहले भी स्टार्टअप से जुड़े अन्य विषयों पर पढ़ाई करवाई जा रही है। समय के साथ अब पढ़ाई में भी बदलाव हो रहा है। यूजी और पीजी पाठ्यक्रम को शामिल करने के लिए वीसी प्रो. उमेश राय की ओर से दीक्षांत समारोह में भी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना है। यह डिजाइन योर डिग्री से संभव होगा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education news



Jammu News: जम्मू विवि में डिजाइन योर डिग्री आधारित विषयों में कर सकेंगे यूजी और पीजी #EducationNews #SubahSamachar