Mahoba News: शिक्षा ही समाज की उन्नति की कुंजी- अध्यक्ष

महोबा। शहर के एक गेस्ट हाउस में कोरी समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इरेंद्र बाबू अनुरागी को सम्मानित किया गया।सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि कबीर के विचार सर्वसमाज की उन्नति के लिए आवश्यक हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने कहा कि किसी भी समाज के लिए शिक्षा उन्नति की कुंजी है। समाज के लोगों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। ताकि वह अपना मुकाम हासिल कर समाज और जिले का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सांसद ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर चक्रपाणि त्रिपाठी, भागीरथ नगायच, गिरधारीलाल, पुष्पा अनुरागी, पालिकाध्यक्ष चरखारी मूलचंद्र अनुरागी, विनोद पुरवार, डॉ. लालचंद अनुरागी, भूपेंद्र साहू समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: शिक्षा ही समाज की उन्नति की कुंजी- अध्यक्ष #Education #Mahoba #MahobaNews #SubahSamachar