Una News: चुरडी विद्यालय में तंगहाली में शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों के पद खाली

स्कूल में 17 में से केवल 9 पद भरे, प्रिंसिपल कर रहे अध्यापकों के लेकर चपरासी तक का कामविद्यालय में बच्चों को पहुंचने के लिए करना पड़ता है आठ से 10 किलोमीटर का सफरबच्चों के लिए आवश्यक बस सुविधा तक नहीं, तंगहाली में शिक्षा व्यवस्थासंवाद न्यूज एजेंसीऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चुरडी में बीते तीन वर्षों से कई महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हैं। विद्यालय में कुल 64 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें से कई आठ किलोमीटर तक की दूरी तय करके स्कूल पहुंचते हैं। नजदीक में कोई और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नहीं है। विद्यालय में प्रधानाचार्य ही सभी विषयों को पढ़ाते हैं और क्लर्क का काम भी स्वयं संभालते हैं। इसके अलावा, कक्षा छठी से दसवीं तक कई शिक्षक पद वर्षों से खाली हैं। विद्यालय के एसएमसी प्रधान अंजना देवी एवं सदस्य ज्योति रीना, भानुप्रिया, इंदुबाला और अनु देवी का कहना है कि यही नजदीकी स्कूल है। यदि यह विद्यालय बंद हो गया तो बच्चों को 10–12 किलोमीटर पैदल चलकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल की वर्तमान स्थिति ठीक नहीं है। सरकार शिक्षा की गुणवत्ता की बात तो करती है, लेकिन जब शिक्षकों और सुविधाओं की कमी है, तो गुणवत्ता सुनिश्चित करना संभव नहीं है।ग्राम पंचायत प्रधान कर्म सिंह ने बताया कि इस समय विद्यालय में पांच लेक्चरर, एक टीजीटी आर्ट्स, एक पीटीआई और एक क्लर्क का पद वर्षों से खाली चल रहा है। उन्होंने सरकार से इन पदों को जल्द भरने का आग्रह किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य करमचंद ने कहा कि यह सच है कि बच्चे आठ किलोमीटर दूर से स्कूल आते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के 17 पदों में से नौ पद लगभग तीन वर्षों से खाली हैं। हम अपनी पूरी कोशिश से बच्चों को पढ़ा रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञ अध्यापकों के बिना बच्चों को उचित ज्ञान नहीं मिल सकता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: चुरडी विद्यालय में तंगहाली में शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों के पद खाली #EducationSystemInTightQuartersAtChurdiSchool #TeacherPositionsVacant #SubahSamachar