HPBOSE: आवेदन लेने से पूर्व प्रोस्पेक्टस के माध्यम से बताया जाएगा परीक्षा का पाठ्यक्रम

अप्रैल 2026 से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र से पहले हिमाचल प्रदेश में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) में कार्यरत शिक्षकों की सीमित प्रत्यक्ष भर्ती (एलडीआर) परीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अगले तीन से चार माह के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करने का दावा किया है। परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और ब्लू प्रिंट पर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में मंथन जारी है। बोर्ड शीघ्र ही इस परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा। शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रोस्पेक्टस के माध्यम से परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम भी जारी करेगा। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी और वे अधिक संगठित तरीके से तैयारी कर सकेंगे। इस पहल से शिक्षक परीक्षा के प्रत्येक पहलू से परिचित हो सकेंगे, जो उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा। बोर्ड पहले भी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में विभिन्न श्रेणियों के पदों पर भर्ती परीक्षा करवा चुका है। इसके चलते बोर्ड के पास पहले से विशेषज्ञों का पैनल उपलब्ध है, जो एसओपी के तहत परीक्षा के संचालन को आसान बनाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HPBOSE: आवेदन लेने से पूर्व प्रोस्पेक्टस के माध्यम से बताया जाएगा परीक्षा का पाठ्यक्रम #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #Hpbose #LdrExamHimachal #SubahSamachar