Kullu News: कुल्लू में तीन दिन बाद खुले शिक्षण संस्थान

मनाली और बंजार उपमंडल में रहा अवकाशसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। उपमंडल कुल्लू के सभी शिक्षण संस्थान तीन दिन बाद नियमित कक्षाओं के लिए खुले। मौसम साफ रहने पर विद्यालयों को खोलने का प्रशासन ने निर्णय लिया था। हालांकि, विद्यालय, महाविद्यालय और शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही, जिसका मुख्य कारण बस सेवाओं का अभाव और सड़कें और रास्ते अवरुद्ध होना रहा। उपमंडल मनाली और बंजार में चौथे दिन भी सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे गए। दोनों उपमंडलों में सड़कें और रास्ते खस्ताहाल हैं। विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं का शिक्षण संस्थानों तक पहुंचना आसान नहीं है। ऐसे में नौनिहालों, विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अवकाश के आदेश जारी किए गए थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कुल्लू में तीन दिन बाद खुले शिक्षण संस्थान #EducationalInstitutionsOpenedAfterThreeDaysInKullu #SubahSamachar