Kullu News: जिला कुल्लू में आज और कल शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
कुल्लू। जिले में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट होने से सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष तोरुल एस रवीश ने कहा कि भारी बारिश और मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए जिला के सभी उपमंडलों में शिक्षण संस्थानों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं। भारी बारिश का अलर्ट होने से बंजार, कुल्लू, मनाली, आनी और निरमंड एसडीएम से प्राप्त रिपोर्टों और अनुशंसाओं के आधार पर पांचों उपमंडलों में सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों में स्कूल, डीआईईटी, आंगनबाड़ी केंद्र, कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज तीन और चार सितंबर को बंद रहेंगे। इस दौरान सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 23:39 IST
Kullu News: जिला कुल्लू में आज और कल शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar