Hathras Accident: पैदल चल रहे युवक का ईको ने मारी टक्कर, घायल, सीएचसी में भर्ती

सड़क पर पैदल चल रहे युवक में ईको गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर से युवक सड़क पर गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सहपऊ थाना अंतर्गत 7 दिसंबर दोपहर सादाबाद जलेसर मार्ग पर धर्मशाला चौहारा के नजदीक एक ईको गाड़ी ने पैदल चल रहे गांव जरीपुरा निवासी कृष्ण गोपाल के टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह रोड पर गिर पड़ा और बुरी तरह से घायल हो गया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं राहगीरों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया । घालय युवक ने कोतवाली में ईको गाड़ी का नं0 देते हुए लिखित शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी का कहना है कि ईको गाड़ी की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras Accident: पैदल चल रहे युवक का ईको ने मारी टक्कर, घायल, सीएचसी में भर्ती #CityStates #Hathras #EecoHitsAYoungMan #HathrasAccident #SadabadJalesarRoad #SahpauHathras #HathrasNews #RoadAccidentNews #SubahSamachar